अधिकतम क्रेता
अधिकतम विक्रेता
सर्वोच्च कोया विक्रेता / धागा विकय/ चयन पात्रता
- सर्वाधिक कोया निजी क्षेत्र में उत्पादित किया गया हो।
- कोये की उत्पादकता ऊपर दिये गये कीटपालन / कोया उत्पादन पात्रता के अनुरूप हो।
- रीलिंग कार्य में कम से कम 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराया गया हो।
- प्रदेश की मांग के अनुसार धागा तैयार किया गया हो। रीलिंग कार्य में कम से कम 200 दिन संचालित किया गया हो।
सर्वाधिक वस्त्र विक्रेता
- रेशम धागे का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए तैयार किये रेशमी वस्त्रों / परिधानों का विकय कर सर्वाधिक मूल्य का कारोबार किया गया हो। जिसमें आन लाइन के माध्यम से विक्रय किये गये परिधानों को प्राथमिकता होगी।
- बाजार की मांग के अनुसार डिजायन वस्त्रों का सर्वाधिक विकय किया हो।
- रेशम से होम फर्निसिंग एवं डेकोरेशन का कार्य किया गया हो।
- बिक्री के सम्बन्ध में सी०ए० प्रमाण-पत्र / जी०एस०टी० रिर्टन / आई०टी०आर० / वर्क आर्डर आदि साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना होगा।