इनोवेटिव प्रैक्टिसेस
इनोवेटिव प्रैक्टिसेस
कोकून उत्पादन (किसानों द्वारा)
- गुणवत्ता युक्त कोया उत्पादन के लिये कीटपालन नयी तकनीकी अपनाकर अधिक से अधिक वाई वोल्टीन रीलिंग कोये का उत्पादन किया हो जिसका वजन 600-650 कोकून प्रति किग्रा तथा सेल अनुपात (Shell ratio) 18 प्रतिशत से अधिक हो।
- रेशम कोकून की उत्पादकता 60 किग्रा / 100 डी0एफ0एल्स० से अधिक होगी।
- विगत 03 वर्षो में प्रति वर्ष कम से कम 500 डी0एफ0एल्स0 की कीटपालन कार्य किया हो।
कोकून उत्पादन में नवाचार (कार्मिकों द्वारा)
- जनपद में स्थापित रेशम फार्मों के समस्त वृक्षारोपित क्षेत्रफल की ट्रीमिंग / प्रूनिंग एवं गुडाई आदि सभी कर्षण कार्य कराते हुए मॉडल के रूप में आदर्श फार्म का विकास किया गया हो।
- निजी क्षेत्र में रेशम कीट भोज्य सम्पदा के विकास हेतु ग्रामों में चौपालों का आयोजन मेले / प्रदर्शनियों में जनपद का प्रतिभाग तथा अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को विभागीय फार्मों एवं संचालित योजनाओं के क्षेत्रों का विजिट कराया गया हो।
- फार्मों के मेन्टीनेन्स वृक्षारोपण, नर्सरी स्थापना, कीटपालन, कोया उत्पादन कीटाण्ड उत्पादन आदि हो। क्षेत्रों में कोई विशेष उत्कृष्ठ तकनीकी का विकास / नवाचार किया गया
- एन०जी०ओ० और एफ०पी०ओ०/ बड़े किसानों को रेशम किया-कलाप से जोड़ा गया हो। उत्पादन एवं उत्पादकता से प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ हो ।
- कोई नवाचार किया गया हो जिसमें विभाग को लाभ हुआ हो।
- फार्म क्षमता का अधिकतम उपयोग करते हुए उत्पादन में वृद्धि।
- एन०जी०ओ० / एफ०पी०ओ० / फिम /कम्पनी/ बड़े किसानों को रेशम उत्पादन के किया-कलापों से जोड़ा गया हो।
रेशम के फिनिस प्रोडक्ट (रेशम वस्त्र बुनकर)
- उत्पाद इको-फ्रेन्डली हो।
- उत्पाद से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अधिकतम आय की संभावना हो।
- उत्पाद / रेशम फिनिश्ड प्रोडक्ट आसानी से अधिकतम बुनकरों द्वारा उपयोग में लाया जा सके।
- डाईंग, वीविंग, डिजाइनिंग तथा गुणवत्ता मानकों को पूर्ण करता हो।
- रेशम फिनिश्ड प्रोडक्ट के क्षेत्र में नवाचार किया हो।
- विगत दो वर्षो से नवाचार व्यक्ति / संस्था द्वारा स्वयं कराया जा रहा हो।