निर्देश (आवेदन पत्र)
निर्देश (आवेदन पत्र)
पुरस्कार धनराशि
- रेशम रत्न सम्मान का आयोजन प्रदेश स्तर पर शासन की सहमति से वर्ष में एक बार किया जायेगा, जिसमें सम्मान राशि दो श्रेणियों में होगी ।
- यथा-प्रथम एवं द्वितीय धनराशिरू0 0.50 लाखएवं धनराशि रूo 0.25 लाखतथा प्रशस्ति पत्रसे सम्मानित किये जाने का प्रस्ताव है।
- यह पुरस्कार एक वृहद कार्यक्रम आयोजन करते हुए प्रदेश स्तर पर वर्ष में एक बार दिया जायेगा।
चयन हेतु मापदंड
- सभी क्षेत्रों / श्रेणी के लिये पुरस्कार हेतु आवेदन आनलाइन / ऑफलाइन प्राप्त किये जायेंगे।
- प्रदेश में पंजीकृत समितियों, कम्पनी / ट्रस्ट / संस्थाओं / एन०जी०ओ० / एफ०पी०ओ० के साथ एकल अधिकारी / कार्मिक लाभार्थी / उद्यमी द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है।
- आवेदक का व्यवसायिक कार्य क्षेत्र उ0प्र0 और उसके व्यवसाय कार्य से उत्तर प्रदेश रेशम उद्योग को बढावा मिला हो।
- " पं० दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान " से सम्मानित व्यक्ति / संस्था दोबारा उसी श्रेणी में पुरस्कार हेतु पात्र नहीं होंगे।
चयन प्रक्रिया
- ऑन लाइन / ऑफ लाइन आवेदन प्राप्त किए जाएगे।
- अधिकतम 500 शब्दों में अपने कार्यों / उत्पाद का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत करना होगा, साथ ही उसके समर्थन में आवश्यक साक्ष्य संलग्न करने होंगे ( डाकूमेन्ट्री / फोटो / वीडियो) ।
- सर्वोत्तम डिजाइनिंग में उसको कमेटी के समक्ष अधिकतम 05 उत्पाद भी प्रस्तुत करने होंगे।
- कमेटी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर आवेदक को प्रस्तुतीकरण हेतु बुलाया भी जा सकता है।
- उपलब्ध कराये लेख, डाकूमेन्ट्री, आडियो, वीडियो एवं उत्पाद के आधार पर कमेटी द्वारा विधि सम्मत निर्णय लिया जायेगा।
- कमेटी का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा।